Posts

Showing posts from July, 2018

आदत सी हो गई है - एक कविता

Image
पहाड़ों के बीच एक रेंगती सड़क और उस्से गुजरती एक पुश बैक सीट्स वाली बस मचलती हुई तीखे मोरो से होकर एक गर्म चाय के लिए किसी ढाबे पे ठहरती इसकी हमें आदत सी हो गई है। ग्रीष्म की गर्मी में बारिश की रिमझिम मे यह अपनी धुन में दौड़ती रात की अंधियारी को चीरती हुई यह खोजती अपनी राहें कभी कड़कती ठंड के कोहरे में अब तो आदत सी हो गई है। माँ की बनाई रोटी हाथ में लिए खिड़की खोले बैठे हम उन गुजरते रास्तों को देखते कर चुके ये सफ़र हम न जाने कितनी बार एक अपनापन है इन नजारों में पल भर में ये भी ओझल हो जाते हैं आँखों से पर हमें तो आदत सी हो गई है। वही नजारे वही पुराने रस्ते और वही सुहानी हवा मेरा माथा सहलाकर कुछ लोरी सा सुनाती और नींद के सागर में हम डूब जाते ऐसी हमें आदत सी हो गई है।। ©mr.maiti